Nokia के ट्रू वायरलेस इयरफोन्स हुए लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 24 घंटे तक का बैकअप

नई दिल्ली ने अपने प्रॉडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए Professional True Wireless Earphones P3600 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन इयरफोन्स को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। सिंगल कलर ऑप्शन में आने वाले नोकिया के ये इयरफोन SBC और AptX अडैप्टिव ऑडियो कोडेक्स सपॉर्ट के साथ आते हैं। IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस वाले इन ट्रू वायरलेस इयरफोन्स की बैटरी लाइफ 6 घंटे है जो चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे हो जाती है। नोकिया ने अपने नए वायरलेस इयरबड्स की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी की वेबसाइट पर इन इयरफोन्स को अभी भी 'coming soon' दिखाया जा रहा है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स नोकिया प्रफेशनल ट्रू वायरलेस इयरफोन्स P3600 में दमदार साउंड के लिए 8mm डाइनैमिक ड्राइवर के साथ ड्यूल ड्राइवर डिजाइन दिया गया है। ब्लूटूथ 5.0 के साथ आने वाले इन बड्स की फिक्वेंसी रेंज 20Hz से 20,000Hz है। इन इयरबड्स में 45mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, इनका चार्जिंग केस 400mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये इयरफोन सिंगल चार्ज पर चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं। इयरफोन्स को चार्ज होने में लगभग दो घंटे तक का वक्त लगता है। बड्स के चार्जिंग केस का वजन 63 ग्राम है। बेहतर वॉइस कॉलिंग के लिए इनमें क्लियर वॉइस कैप्चर टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। इन इयरफोन्स की खास बात है कि ये सिरी और गूगल असिस्टेंट को भी सपॉर्ट करते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2MJVbwP

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट