Budget Smartphone under 7000: बजट स्मार्टफोन भारत में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। यह लेटेस्ट सैमसंग मोबाइल फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M01 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक चिपसेट और फोन में जान फूंकने के लिए 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। भारतीय बाजार में लेटेस्ट फोन की भिड़ंत Poco C3 के अलावा Redmi 9, देसी कंपनी माइक्रोमैक्स के Micromax In 1b और Realme C15 जैसे स्मार्टफोन्स से होगी। आइए अब आपको सैमसंग गैलेक्सी एम02 स्मार्टफोन की भारत में कीमत और फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम (नैनो) वाला सैमसंग ब्रांड का यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित वन यूआई पर काम करता है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है। रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है। कैमरा: Galaxy M02 के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी: ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में ग्राहकों को 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। बैटरी क्षमता और वजन: फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी गई है और यह 10 वॉट स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। सैमसंग गैलेक्सी एम02 का वजन 206 ग्राम है। इस लेटेस्ट Samsung Mobile के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। यह फोन शुरुआत में 6,799 रुपये की इंटरोडक्टरी कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत से पर्दा उठना अभी बाकी है। फोन के चार कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लू, ब्लैक, ग्रो और रेड। उपलब्धता की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम02 स्मार्टफोन की बिक्री सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स साइट पर 9 फरवरी से शुरू होगी।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2L9tfly
0 Comments