नई दिल्ली अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। लॉन्च हुए नए फीचर की मदद से यूजर गूगल मीट जॉइन करने से पहले अपनी ऑन-कॉल ऑडियो और विडियो क्वॉलिटी को चेक कर सकेंगे। इसके लिए गूगल मीट में ग्रीन रूम को इंट्रोड्यूस किया गया है। यहां यूजर लाइटिंग और कॉल के लिए पोजिशन को भी अपने हिसाब से अजस्ट कर सकते हैं। कॉल से पहले दिखेगा नया बटन गूगल मीट के इस नए फीचर को 'Check your audio and video' पर क्लिक करके ऐक्सेस किया जा सकता है। यह बटन गूगल मीट कॉल से पहले दिख जाएगा। इस पर टैप करने के बाद ग्रीम रूम खुल जाता है। यहां यूजर यह तय कर सकते हैं कि उन्हें गूगल मीट कॉल के लिए कौन सा माइक्रोफोन, स्पीकर और कैमरा यूजर करना है। लॉन्च किया ट्रबलशूटिंग मेन्यू इस फीचर की खास बात यह है कि इसकी मदद से यूजर खराब साउंड क्वॉलिटी, म्यूट माइक्रोफोन के साथ ही बैकग्राउंड नॉइज को भी चेक कर सकते हैं। सबकुछ चेक करने के बाद अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो गूगल वॉर्निंग डिस्प्ले करने के साथ ही उसे ठीक करने का तरीका भी बताएगा। गूगल ने हाल में गूगल मीट के लिए ट्रबलशूटिंग मेन्यू भी लॉन्च किया था। इसके जरिए यूजर्स को गूगल मीट की क्वॉलिटी को बेहतर करने में काफी मदद मिल रही है। शुरू हुआ नए फीचर का रोलआउट गूगल मीट का यह नया फीचर गूगल वर्कस्पेस एसेंशियल्स, बिजनस स्टार्टर्स, बिजनस स्टैंडर्ड, बिजनस प्लस, एंटरप्राइज एसेंशियल्स, एंटरप्राइज स्टैंडर्ड और एंटरप्राइज प्लस के साथ ही G Suite बेसिकस बिजनस, एजुकेशन, एंटरप्राइज फॉर एजुकेशन और नॉन-प्रॉफिट कस्टमर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो चुका है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3oKOKXw
0 Comments