दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक जेफ बेजोस Amazon से दे रहे इस्तीफा, जानें क्या करेंगे इसके बाद

ई-कॉमर्स कंपनी के सीईओ जेफ बेजोस अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। यह खबर काफी आश्चर्यजनक कदम के तौर पर देखी जा रही है। जेफ बेजोस को Amazon के सीईओ पद से काफी लोकप्रियता हासिल हुई है ऐसे में उनका यह पद छोड़ना सभी को आश्चर्यचकित कर रहा है। अब जानने वाली बात यह है कि अगर जेफ बेजोस Amazon के सीईओ पद से इस्तीफा दे रहे हैं तो वो आगे क्या करेंगे। क्या वो नए वेंचर की शुरुआत करेंगे या फिर अपने मौजूदा प्रोजेक्ट्स पर पहले से ज्यादा ध्यान देंगे। आइए जानते हैं हर सवाल का जवाब। जेफ बेजोस ने अपने इस कदम की घोषणा करते हुए कहा है कि वो खुद को Amazon से दूर कर रहे हैं क्योंकि वो कंपनी के एग्जीक्यूटिव बोर्ड के एग्जीक्यूटिव अध्यक्ष की भूमिका निभाने जा रहे हैं। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह कदम उन्हें कुछ समय देगा और वो अपना समय दूसरे वेंचर्स पर ध्यान केंद्रित करने में भी दे पाएंगे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह जेफ बेजोस के लिए एक करियर रिबूट साबित होगा। दूसरी कंपनियों में वे अपनी होल्डिंग्स को ज्यादा करने पर काम करेंगे। देखा जाए तो इस तरह के कदम के लिए जेफ बेजोस के पास पर्याप्त पूंजी भी हैं। वो 200 डॉलर बिलियन के मालिक हैं। Amazon के कर्मचारियों को बेजोस ने एक इमेल करते हुए कहा, "एग्जीक्यूटिव चेरयमैन के तौर पर मैं कई अहम Amazon पहल में शामिल रहूंगा लेकिन मेरे पास समय और एनर्जी भी होगी जिससे मैं बेजोस अर्थ फंड, ब्लू ओरिजन, वॉशिंगटन पोस्ट समेत अन्य कामों पर भी ध्यान दे सकूंगा। यह रिटायर होने के बारे में बिल्कुल नहीं है।" जानें जेफ बेजोस के इन वेंचर्स के बारे में: जेफ बेजोस के सभी कार्यों में से ब्लू ओरिजिन सबसे दिलचस्प है क्योंकि यह एलन मस्क के स्पेसएक्स को टक्कर देने की क्षमता रखता है। यह अगले नासा मिशन को चांद तक पहुंचाने की क्षमता भी रखता है। इसे वर्ष 2000 में जेफ बेजोस द्वारा लॉन्च किया गया था। तब से उपभोक्ता अंतरिक्ष क्षेत्र में इसमें कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जेफ बेजोस अपने चैरिटेबल डे 1 फंड पर भी फोक्स कर सकते हैं। इसे वर्ष 2018 में शुरू किया गया था। इसकी लागत 2 बिलियन डॉलर है। इसका उद्देश्य बेघर परिवारों का सपोर्ट करना और एजुकेशन उपलब्ध कराना है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2LiioWG

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट