जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme 4 फरवरी को भारत में नई X7 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। भारतीय बाजार में Realme के दो स्मार्टफोन X7 5G और X7 Pro 5G आएंगे, जिससे कंपनी इस साल की शुरुआत करेगी। भारतीय बाजार में लॉन्च होने से पहले ही Realme द्वारा इन स्मार्टफोन्स को चीन के बाजार में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल चीन में लॉन्च हुए मॉडल जैसे नहीं होंगे। इसके बजाय भारत में 5G, Realme V15 5G के रूप में रीब्रांड होने वाला है। लॉन्च से पहले ही Realme ने आगामी X7 स्मार्टफोन सीरीज की जानकारी बताई है। Realme V15 और Realme X7 चीन में लॉन्च हुए स्मार्टफोन के बीच काफी अंतर नहीं है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Realme X7 5G में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं जो कि 64 मेगापिक्स्ल , + 8 मेगापिक्स्ल + 2 मेगापिक्स्ल + 2 मेगापिक्स्ल) हैं, वहीं इसके भारतीय काउंटरपार्ट में तीन 64 मेगापिक्स्ल + 8 मेगापिक्स्ल + 2 मेगापिक्स्ल कैमरा हैं, जो कि V15 जैसे हैं। भारत में Realme X7 5G और चीन के V15 के सेल्फी कैमरा की बात करें तो उसमें 16 मेगापिक्स्ल का सेंसर दिया गया है जो कि X7 में दिए गए 32 मेगापिक्स्ल वाले सेंसर से अलग है। अन्य अंतरों की बात करें तो Realme के भारतीय X7 5G में 4310mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 50W सुपरडार्ट चार्ज टेक्नोलॉजी दी गई है। इससे मिलती जुलती टेक्नोलॉजी चीन वाले V15 में ग्राहकों को मिल रही है। चीन वाले मॉडल में 4300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W सुपरडार्ट चार्ज सिस्टम दिया गया है। अगर कलर वेरिएंट की बात करें तो इसमें भी थोड़ा अंतर है। Realme के अनुसार, भारत में X7 5G स्मार्टफोन Space Silver और Nebula कलर ऑप्शन में आएगा। यह स्मार्टफोन 8.1mm स्लिम और 176 ग्राम वजनी है। यह अंतर काफी है कि भारत में आने वाला X7 5G चीन वाले मॉडल जैसा नहीं होगा, लेकिन यह भारतीय बाजार में V15 का रिब्रांड मॉडल होगा। इतने अंतर के बावजूद, भारत में आने वाले X7 5G (जिसे चीन में V15 के नाम से जाना जाता है) और चीन के लिए X7 में काफी कुछ समानताएं हैं। यह दोनों ही स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 800U चिपसेट पर बेस्ड होंगे जो कि 5G कनेक्टिविटी से लैस होंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि Realme X7 5G पहला स्मार्टफोन होगा जो कि भारत में Dimensity 800U चिपसेट पर बेस्ड होगा। वहीं दूसरी ओर Realme X7 5G मॉडल जिसे चीन में V15 5G के नाम से जाना जाता है भारतीय और चीनी बाजार में सामान्य 6.4 इंच की OLED पैनल के साथ 1080x2400 पिक्स्ल रेजोल्यूशन वाला होगा। डाइमेंशन की बात करें तो ये दोनों ही स्मार्टफोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। वहीं इन दोनों ही स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा नहीं दी गई है। यहां हम यह साफ कह सकते हैं कि भारतीय Realme X7 5G चीनी मार्केट वाले X7 जैसा नहीं होगा। हालांकि यह कोई आश्चर्य करने वाली बात नहीं है, क्योंकि Realme हमेशा ही कई मार्केट में एक ही स्मार्टफोन को रीब्रांड करता रहता है। कंपनी ने ऐसा पहले भी यह पहले भी Narzo सीरीज, नंबर सीरीज और C-सीरीज के साथ किया है। हालांकि चीन में लॉन्च हुए मॉडल जैसा ही है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity1000+ प्रोसेसर दिया गया है जो कि देश में पहली छमाही तक 5 जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3r33xOU
0 Comments