गेम डेवलपर कंपनी ने मोबाइल सीजन को लेटेस्ट अपडेट के साथ रिबूट करने का फैसला लिया है। कंपनी ने सीजन 14 को निकालने की बजाय गेम के लिए सीजन 1 को निकाला है और साफ भाषा में कहें तो रोल आउट कर दिया है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस अपडेट की घोषणा की है। ट्वीट के अनुसार, गेम का अपडेट 27 जनवरी को सुबह 5:30 बजे से शुरू हो रहा है। यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं। लेटेस्ट सीजन को नए ऑर्डर के तौर पर तैयार किया गया है। इस सीजन में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें नए हथियार, बैटल पास, बैटल रॉयल मोड, ऑपरेटर और काफी कुछ शामिल है। COD Mobile के नए बैटल पास की बात करें तो गेम में नया ऑर्डर एक नए बैटल पास के साथ आ रहा है। इस गेम में 50 टीयर दिए गए हैं जो कि फ्री और प्रीमियम कंटेंट के तहत हैं। नए बैटल पास के साथ गेमर्स को नए कैरेक्टर, हथियार, ब्लू प्रिंट्स और चार्म्स समेत काफी कुछ हासिल करने का मौका मिलेगा। फ्री बैटल पास में नया ऑपरेटर स्किल शामिल है। टियर 14 में ग्रेविटी वॉर्टेक्स गन, टियर 28 में टेक्टियल्स हथियार और लाइट शो और टियर 34 में कंक्यूजन ग्रेनेड–लाइट शो शामिल है। इसके अलावा टियर 50 में ज्यादा फ्री क्रेडिट्स मिलेंगे। प्रीमियम बैटल पास के जरिए गेमर्स को नए ऑर्डर में सभी उपलब्ध कंटेंट को पाने का मौका मिलता है। इसमें Cyberpunk स्टाइल वाला चरित्र स्किन जैसे कि FTL-पॉवर लाइन, स्पेक्टर - क्रोम, प्रोफेट - जिस्ट और डेविड मेसन - एनफोर्सर शामिल हैं। इसके अलावा इस पास में हथियारों के ब्लूप्रिंट को भी शामिल किया गया हैं। सीओडी मोबाइल के नए वेपन की बात करें तो नए हथियार के साथ नए सीजन के लिए नया हथियार SKS दिया गया है। यह एक बेस हथियार है जो कि सीजनल चैलेंज बैटल रॉयल ब्लफ और यह फरवरी के मध्य में उपलब्ध होगा। सीओडी मोबाइल के रिक्लेम मैप की बात करें तो यह एक ऐसा मैप है जो कि रिक्लैम में हॉलिडे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बेस्ड है। Activision दावा करती है कि ये एंट्री के लिए एक असली मैप है। गेम में मैप एक मल्टीप्लेयर रोटेशन में मौजूद होगा। सीओडी मोबाइल के नए मल्टी प्लेयर मोड्स की बात करें तो नए ऑर्डर ने गेम में दो नए मल्टी प्लेयर मोड्स 3v3 गन फाइट और 20-प्लेयर अटैक ऑफ द अनडेड शामिल किए गए हैं। ये दो नए मोड पूरे गेम में एक नया मोड़ लाकर इसे ज्यादा दिलचस्प बनाते हैं। सीओडी मोबाइल के नए बैटल रॉयल मोड की बात करें तो अपडेट के साथ गेमर्स को नया Blitz बैटल रॉयल गेम मोड मिलेगा। यह एक फास्ट पेस 40 प्लेयर्स वाला बैटल रॉयल मोड है। इस मोड में प्रति मैच करीब 10 मिनट तक रहता है जब तक कि फाइनल सेफ जोन नहीं बनता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3r33EtO
0 Comments