आ रहा है पोको का धांसू मोबाइल Poco F2, ये स्पेसिफिकेशंस चुरा लेंगे दिल

नई दिल्ली।पिछले साल Xiaomi से अलग होने का फैसला करने वाला पॉप्युलर स्मार्टफोन ब्रैंड Poco जल्द ही भारत में एक और धांसू स्मार्टफोन Poco F2 लॉन्च करने वाला है। पोको ने एक जनवरी 2021 को अपने सोशल मीडिया पेज पर पोको एफ2 लॉन्च से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि जल्द ही एक और धांसू मोबाइल भारत में लॉन्च होने जा रहा है। शाओमी से अ‌लग होने के बाद पोको ने पिछले साल अगस्त में Poco F1 लॉन्च किया था। अब इसके सक्सेसर के रूप में पोको एफ2 को लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- भारत में धूम मचाने की तैयारीपिछले साल भारत में पोको के कई स्मार्टफोन्स की बंपर बिक्री हुई, खासकर बजट सेगमेंट में पोको ने लोगों के सामने कई धांसू मोबाइल पेश किए, जिसके बाद कंपनी का विस्तार होता गया। दरसअल, पोको ने भारत में कम कीमत में कई धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, जो बेहतरीन प्रोसेसर और बड़ी बैटरी से लैस थे। Poco F1 की लाखों यूनिट की भारत में बिक्री हुई है। अब कंपनी Poco F2 के जरिये भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में छाने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें- Poco F2 की संभावित खूबियांमाना जा रहा है कि Poco F2 कंपनी का फ्लैगशिप मोबाइल है, जो कियाफती होगा। कंपनी इस फोन को 25 हजार रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं Poco F2 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसे कंपनी Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। साथ ही इसमें AMOLED डिस्प्ले लगा होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz होगा। ये भी पढ़ें- पोको एफ2 में 4,250 mAh की बैटरी हो सकती है, जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। Poco F2 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जो कि अल्ट्रा वाइड, डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस से लैस होगा। आने वाले में समय में इसकी और भी खूबियों के बारे में पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3b1pY2r

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट