Mi 10i इस खास कलर ऑप्शन में 5 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशंस

नई दिल्ली।चीन की पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) अगले हफ्ते 5 जनवरी को भारत में एक धांसू मोबाइल Mi 10i लॉन्च करने वाली है, जिसकी खूबियां काफी जबरदस्त हैं। एमआई 10 सीरीज के इस स्मार्टफोन को कंपनी Pacific Sunrise नाम के एक नए कलर ऑप्शन में भी लॉन्च करेगी, जिसकी झलक mi.com साइट पर दिखी है। इसके साथ ही एमआई 10आई की बैटरी की जानकारी भी सामने आई है। इससे पहले जो जानकारी सामने आई थी, उसके मुताबिक इस मोबाइल को Blue और Black कलर में लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- 5G कनेक्टिविटी के साथशाओमी Mi 10i को 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि यह मोबाइल पिछले साल चीन में लॉन्च Redmi Note 9 Pro 5G का रिब्रैंडेड वर्जन है, जिसमें कुछ खास बदलाव किया गया है। ऐसे में ये भी खबर आ रही है कि शाओमी इस फोन को बेहद किफायती दाम में लॉन्च कर सकती है। चीन में इस फोन को 20 हजार रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च किया गया था। फिलहाल भारत में एमआई 10 सीरीज के कई मोबाइल्स बिक रहे हैं, जिनमें Mi 10, Mi 10 Pro, Mi 10 Lite, Mi 10 Ultra और Mi 10 Lite Zoom Edition प्रमुख हैं। ये भी पढ़ें- फीचर्स और संभावित कीमतभारत में इस साल लॉन्च होने वाले शाओमी के पहले स्मार्टफोन Mi 10i में 6.67 इंच का full HD+ डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2400x1080 पिक्सल होगा। माना जा रहा है कि इस फोन को120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 750G SoC प्रोसेसर हो सकता है। ये भी पढ़ें- कैमरा और बैटरीMi 10i के कैमरे की बात करें तो एमआई 10आई में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप होगा। इससे साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी होगा। Mi 10i को 6GB और 8GB RAM के साथ ही 128 और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 4,820mAh की बैटरी लगी होगी। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3n7JrAH

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट