नई दिल्ली।दुनिया की सबसे पॉप्युलर टेक कंपनी में शुमार Apple के ऑडियो ब्रैंड Beats ने वायरलेस ईयरबड्स सेगमेंट में धांसू प्रोडक्ट Special Edition Powerbeats Pro लॉन्च किया है। स्पेशल एडीशन पावरबीट्स प्रो को Fragment Design के साथ पार्टनशिप में लॉन्च किया गया है, जो कि जापान के पॉप्युलर डिजाइनर Hiroshi Fujiwara का ब्रैंड है। ये भी पढ़ें- Price and Availabilitymonochromatic design के साथ ही pure black finish में लॉन्च इस धांसू ईयरबड्स को कंपनी ‘Black-on-Black' डिजाइन बता रही है। special edition Powerbeats Pro को 249.99 डॉलर यानी 18,200 रुपये में लॉन्च किया गया है। आगामी 29 जनवरी से इसे भारत समेत दुनियाभर में Apple website के जरिये खरीदा जा सकेगा। ये भी पढ़ें- Siri सपोर्ट भीऐपल के बीट्स ब्रैंड के रेगुलर Powerbeats Pro को 199.95 डॉलर यानी 14,582 रुपये में बेचा जा रहा है, लेकिन इसका स्पेशिल एडीशन वायरलेस इसे महंगा है। हालांकि, इसे खास डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसे यूजर पसंद करेंगे। इस ईयरबड्स में डबल लाइटिंग लोगो है, जो देखने में अच्छा लगता है। इस ईयरबड्स में हैंड्स फ्री कंट्रोल के साथ Siri सपोर्ट भी है, जिसमें वॉयस कमांड के जरिये आप मनचाहा गाना सुन सकते हैं या किसी को कॉल लगा सकते हैं। ये भी पढ़ें- Beats Special edition Powerbeats Pro की खुबियांस्पेशल एडीशन पावरबीट्स प्रो में Fragment Design के FRGMT की ब्रैंडिंग है और इसके चार्जिंग केस में भी डबल लाइटिंग लोगो के साथ black-on-black design दिखता है। वहीं इसकी खूबियों की बात करें तो इसमें रेगुलर पावरबीट्स प्रो जैसी ही स्पेसिफिकेशंस है, जिसमें Apple H1 चिप के जरिये आप चाहें तो एक ईयरबड्स कनेक्ट कर लें या दोनों। ये भी पढ़ें- स्पेशल एडीशन पावरबीट्स प्रो में वायरलेस ऑडियो शेयरिंग के साथ ही ट्रैक और वॉल्यूम कंट्रोल फीचर भी हैं। बीट्स का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 32 घंटे से ज्यादा देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें ईयरबड्स का बैटरी बैकअप 9 घंटे और चार्जिंग केस का 24 घंटे है। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36h7NSY
0 Comments