नहीं माने Google के नए नियम तो क्या सचमुच बंद होगा Gmail अकाउंट, जानें

वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में तो लगभग सभी जानते हैं। यूजर्स के कड़े विरोध के बाद वॉट्सऐप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को वापस ले लिया। अब हम आपको द्वारा सर्विस के लिए जारी किए गए नए नियमों के बारे में बता रहे हैं। ऐसी खबरे थीं कि गूगल ने बताया था कि अगर यूजर्स ने नए नियमों को नहीं माना तो उनका अकाउंट बंद हो जाएगा। अब यहां हम आपको गूगल के नए नियमों के बारे में बता रहे हैं और यह भी बता रहे हैं कि क्या सचमुच नए नियमों को न मानने पर अकाउंट बंद हो जाएगा। इन फीचर्स का इस्तेमाल होगा बंद Automatic Email Filtering Feature: ऑटोमेटिक ईमेल फिल्टरिंग फीचर के फायदे की बात करें तो इसमें जीमेल यूजर्स के इनबॉक्स के संदेश को तीन अलग-अलग प्राइमरी, सोशल और प्रमोशन जैसी कैटेगरी में विभाजित करता है। : असिसटेंट रिमाइंडर फीचर में यूजर्स को उनके बिल भरने की तारीख के बारे में रिमाइंडर मिलता है, यानी कि यूजर्स को पता चलता रहता है कि कब उन्हें अपना बिल भरना है। Smart Compose: स्मार्ट कंपोज फीचर के जरिए यूजर्स को ईमेल तैयार करते हुए स्पेलिंग ठीक करने और टाइपिंग में मदद मिलती है। इस बात में कितना सच है और कितना झूठ अगर सोशल मीडिया पर आ रही इन खबरों की सच्चाई की बात करें तो यह काफी हद सच सच हैं। आपकों बता दें कि गूगल ने Gmail सर्विस के लिए नए रूल तैयार किए हैं और इन्हें मानना जरूरी है। अगर कोई यूजर इन नियमों को नहीं मानता है तो उसका अकाउंट बंद नहीं होगा। इन नियमों को स्वीकार न करने पर यूजर्स Gmail द्वारा दी गईं कुछ विशेष सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। जैसे कि स्मार्ट कंपोज, असिसटेंट रिमाइंडर और ऑटोमेटिक ईमेल फिल्टरिंग जैसी सर्विस का इस्तेमाल यूजर्स नहीं कर सकते। वहीं अगर आप भारत में हैं और इस खबर को लेकर चिंता में आ रहे हैं तो आपको इसके लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि गूगल द्वारा जारी किए गए नय नियम सिर्फ यूके में Gmail यूजर्स के लिसए ही हैं। वहीं अभी गूगल की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है कि इन्हें भारत में कब लागू किया जाएगा या नहीं किया जाएगा। क्या होंगे नए नियम के फायदे: गूगल ने अपने जीमेल यूजर्स के लिए जो अपडेट जारी किया है उसके अनुसार यूजर्स को अपने निजी डेटा और सपोर्ट पर नियंत्रण मिलेगा। इस फीचर के जरिए अब यूजर्स यह जान सकते हैं कि वह अपने किस प्रकार के डेटा को गूगल के साथ शेयर करना चाहते हैं या नहीं। अगर कोई यूजर गूगल के नए नियम को स्वीकार करता है तो उसे पॉप-अप मैसेज मिलेगा। यह पॉप-अप मैसेज यूजर को तब आता है जब वह जीमेल को खोलता है। इससे पहले गूगल की ओर से यूजर्स को जानकारी दी गई थी कि नए नियमों को स्वीकार न करने पर जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज पर मौजूद सामग्री को हटा दिया जा जाएगा। इसी के साथ अगर गूगल की नई स्टोरेज पॉलिसी की बात करें तो उन्हें अगले वर्ष में लागू किया जा सकता है। इस पॉलिसी के बाद यूजर्स सीमित सीमा में ही फ्री डेटा स्टोरेज का इस्तेमाल कर पाएंगे और अधिक स्टोरेज के लिए उन्हें स्टोरेज को खरीदना होगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3a9exU1

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट