Samsung Galaxy M12 जल्द होगा लॉन्च, नई लिस्टिंग से खुलासा

नई दिल्ली के बारे में पिछले कई दिनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। फोन को अलग-अलग सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है। अब ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग से गैलेक्सी एम12 के नाम की पुष्टि होती है। इसके अलावा वाई-फाई अलायंस लिस्टिंग से हैंडसेट के जल्द लॉन्च होने की जानकारी भी मिलती है। Galaxy M12 को मॉडल नंबर SM-M12FG/DS और SM-F12G/DS के साथ देखा गया है। MySmartPrice की रिपोर्ट में बताया गया है कि SM-F12G मॉडल नंबर का मतलब फोन का F-वर्जन हो सकता है। लिस्टिंग से खुलासा होता है कि ऐंड्रॉयड 11 पर चलेगा। इससे पहले आईं लीक और खबरों के मुताबिक, गैलेक्सी एम12 में 7000mAh बैटरी दी जा सकती है। फोन में रियर पर ड्यूल-टेक्स्चर फिनिश दी जाएगी। इस फोन में मल्टीपल सेंसर के साथ स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल होगा। फोन की डिजाइन को लेकर खबरें हैं कि यह गैलेक्सी ए42 की तरह दिखेगा। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो आने वाले सैमसंग गैलेक्सी एम12 में 6.5 इंच डिस्प्ले होगी। फोन 4GB रैम के साथ एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लेस होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम12 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। खबरों में दावा किया गया है कि हैंडसेट का डाइमेंशन 163.9 x 75.9 x 8.9 मिलीमीटर होगा। फोन के रियर पर प्लास्टिक बॉडी होगी। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। बता दें कि इसके अलावा सैमसंग 6000mAh बैटरी वाले गैलेक्सी एम42 पर भी काम कर रही है। इस फोन में रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एम42 कंपनी के गैलेक्सी ए42 5G का लोअर वर्जन होगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36KBb4W

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट