नई दिल्ली ने शुक्रवार को जानकारी दी कि भारत में 8 दिसंबर को स्मार्टफोन की एंट्री होगी। कंपनी ने बताया कि फोन को उसी दिन दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। गौर करने वाली बात है हैंडसेट को पहले ही फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। बता दें कि पिछले महीने यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है। हैंडसेट की कीमत 199 यूरो (करीब 17,400 रुपये) है। यह फोन इलेक्ट्रिक वॉयलेट और मेटैलिक सेज कलर ऑप्श में मिलता है। मोटो के इस हैंडसेट को भारत में भी इसी दाम पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो मोटो जी9 पावर में 6.8 इंच एचडी+ (720x1,640 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। मोटो जी9 पावर की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 6000mAh की बैटरी, जो 20वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। का कहना है कि सिंगल चार्ज में नॉर्मल इस्तेमाल के साथ बैटरी 60 घंटे तक चल जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी के लिए मोटो जी9 पावर में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि मोटोरोला ने हाल ही में भारत में अपना मोटो G 5G हैंडसेट लॉन्च किया है। इसे कंपनी देश के सबसे अफॉर्डेबल 5G रेडी फोन के तौर पर प्रमोट कर रही है। मोटो जी 5जी की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3qu5nZE
0 Comments