Realme Q2 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, इसमें है 6GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज

नई दिल्ली स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, ने अभी लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि रियलमी Q2 जल्द भारत में एंट्री कर सकता है। रियलमी Q2 को चीन में रियलमी Q2 प्रो के साथ अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था। ब्रिटेन में फोन को Realme 7 5G नाम से पेश किया गया था। टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में नए रियलमी फोन को BIS लिस्टिंग पर मॉडल नंबर RMX2117 के साथ देखा जा सकता है। यह मॉडल नंबर रियलमी Q2 से जुड़ा है। शर्मा ने कहा कि लिस्टिंग से पता चलता है कि जल्द भारत में लॉन्च होगा। Q2 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को चीन में 1,299 चीनी युआन (करीब 14,600 रुपये) और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,399 चीनी युआन(करीब 15,800 रुपये) में लॉन्च किया गया था। भारत में भी फोन को इसी दाम के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Realme Q2: स्पेसिफिकेशन्स ड्यूल-सिम वाला रियलमी क्यू2 ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है। फोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U चिपसेट व 6 जीबी तक रैम है। हैंडसेट में 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 30वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 162.2x75.1x9.1 मिलीमीटर और वजन 194 ग्राम है। बात करें कैमरे की तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। रियलमी क्यू2 में रियर पर अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। रियलमी क्यू2 में सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.1 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2M7GjId

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट