नई दिल्ली Honor 12 जनवरी को चीन में अपने नए स्मार्टफोन V40 को लॉन्च कर सकता है। लॉन्च के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, इसी बीच वीबो पर इस अपकमिंग फोन के एक लीक पोस्टर की काफी चर्चा हो रही है। लीक पोस्टर में इस फोन के डिजाइन के बारे में काफी कुछ पता चल रहा है। मिल सकता है 6.72 इंच का डिस्प्ले लीक पोस्टर को देख के कहा जा सकता है कि फोन में कर्व्ड एज के साथ पिल-शेप नॉच दिया गया है। फोन में स्लीक मेटैलिक फ्रेम के साथ रियर में रेक्टैंगुलर कैमरा बंप दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। 6जीबी रैम और Kirin चिपसेट कंपनी इस फोन को 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Kirin 9000 चिपसेट मिलने की संभावना है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में कंपनी चार रियर कैमरे ऑफर कर सकती है। 50 मेगापिक्सल का रियर और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शुरुआत में आई कुछ लीक्स में कहा गया था इस फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक डेप्थ सेंसर मिल सकता है। सेल्फी के लिए ऑनर V40 में 32 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है। 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग फोन को पावर देने के लिए इसमें 4200mAh की बैटरी दी गई है। बताया जा रहा है कि यह बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी। ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर चलने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे। फोन की कीमत के बारे में भी अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि, माना जा रहा है कि यह मार्केट में 37 हजार रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/38D7XV7
0 Comments