नई दिल्ली आज अपनी सीरीज से पर्दा उठाएगी। सीरीज के स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम का लेटेस्ट टॉप-ऐंड चिपसेट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर होगा। इसके अलावा, Mi 11 सीरीज में पिछले मी 10 की तुलना में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स (खासतौर पर कैमरा) दिए जाने की उम्मीद है। आइये आपको बताते हैं कि लॉन्च से पहले मी 11 सीरीज के बारे में क्या-कुछ जानकारी सामने आ चुकी है। परफॉर्मेंस जैसा कि हमने पहले बताया कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर इस नई स्मार्टफोन सीरीज की सबसे बड़ी खासियत होगी। CPU और AI परफॉर्मेंस की बात करें तो क्वालकॉम के इस प्रोसेसर के साथ यह बेहतर होने की उम्मीद है। चिपसेट में छठी जेनरेशन क्वालकॉम आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) इंजन, थर्ड जेनरेशन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X60 5G मॉडम-RF सिस्टम और ट्रिपल ISP का इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mi 11 सीरीज में 12 GB रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। बेस मॉडल को 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 4,780mAh बैटरी दी जा सकती है। बॉक्स में नहीं मिलेगा चार्जर शाओमी ने यह पुष्टि कर दी है कि कंपनी बॉक्स में मी 11 के साथ पावर अडेप्टर नहीं देगी। के सीईओ ली जुन ने वीबो पर एक पोस्ट में कहा कि इससे कंपनी को पर्यावरण बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि बॉक्स की मोटाई भी काफी कम कर दी गई है, जिससे ना केवल ओवरऑल कॉस्ट कम होगी बल्कि मटीरियल भी सस्ता पड़ेगा। गौर करने वाली बात है कि शआओमी उन चुनिंदा स्मार्टफोन ब्रैंड्स में से एक है जिन्होंने आईफोन 12 सीरीज के साथ चार्जर ना देने के चलते ऐपल की खिल्ली उड़ाई थी। कुछ रिपोर्ट्स में पता चला है कि सैमसंग भी आने वाली गैलेक्सी एस21 सीरीज के साथ चार्जर नहीं देने की योजना बना रही है। कैमरा बात करें कैमरे की तो शाओमी ने हाल ही में एक स्पेशल नाइट विडियो मोड की जानकारी दी थी। इस मोड के साथ कम रोशनी में बेहतर क्वालिटी विडियो शूट की जा सकती है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि मी 11 में रियर पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। फोन के प्रो मॉडल में सबसे अपग्रेडेड कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा मी11 में QHD+ रेजॉलूशन वाली 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। फोन के ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलने की खबरें हैं। इसके अलावा, इसमें वाई-फाई 6 और LPDDR5 रैम सपॉर्ट दिया जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3aMOKD6
0 Comments