Best of 2020: ₹6 हजार से कम के टॉप 3 स्मार्टफोन, 5000mAh तक की बैटरी के साथ मिलेंगे धांसू फीचर

नई दिल्ली साल 2020 में कई नए स्मार्टफोन्स ने मार्केट में एंट्री की है। इस साल यूजर्स के बीच सस्ते और एंट्री लेवल सेगमेंट के स्मार्टफोन्स की काफी मांग रही। एंट्री लेवल सेगमेंट में बढ़ते कॉम्पिटिशन के कारण कंपनियों ने कम कीमत में शानदार फीचर ऑफर करने वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए। तो आइए जानते हैं इस साल भारत में लॉन्च हुए कुछ सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स के बारे में जो दमदार स्पेसिफिकेशन्स और बेस्ट-इन-क्लास फीचर के साथ आते हैं। सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर सैमसंग के इस शानदार एंट्री लेवल स्मार्टफोन की कीमत 5,490 रुपये है। फोन में 1जीबी रैम और 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ मीडियाटेक MT6739WW क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 5.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। 3000mAh की बैटरी से सैल इस फोन में फटॉग्रफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। लावा Z61 प्रो लावा यह स्मार्टफोन भारत में इस साल जुलाई में लॉन्च हुआ था। 2जीबी रैम और 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 5,777 रुपये है। फोन में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। Unisoc ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3100mAh की बैटरी दी गई है। इंफीनिक्स स्मार्ट HD 2021 इंफीनिक्स का यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर लगा है। 6.1 इंच के एचडी+ डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। 256जीबी तक के एक्सपैंडेबल मेमरी को सपॉर्ट करने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3hkJFDv

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट