Xiaomi का सबसे बड़ा फैन, एक बार में की 77 लाख रुपये से ज्यादा की शॉपिंग

नई दिल्ली दिग्गज टेक कंपनी की शानदार फैन फॉलोइंग है। दुनिया भर में करोड़ों ऐसे यूजर हैं, जिन्हें शाओमी के अलावा किसी और कंपनी के गैजेट खास पसंद नहीं आते। शाओमी प्रॉडक्ट के प्रति कोई कितना दीवाना हो सकता है, हाल में इसकी एक बानगी देखने को मिली। मामला चीन का है। यहां एक शाओमी फैन ने Mi Home स्टोर में डिस्प्ले में लगे सारे प्रॉडक्ट्स को एक साथ खरीद लिया। इसके लिए इस शाओमी फैन को 1 लाख डॉलर से ज्यादा की रकम खर्च करनी पड़ी। नहीं लिया कोई डिस्काउंट गिजमोचाइना की एक रिपोर्ट की मानें तो इस फैन ने स्टोर में मौजूद सभी शाओमी प्रॉडक्ट को खरीदने के लिए 6,90,000 युआन (करीब 77,55,000 रुपये) दिए। इस खरीददारी के जुड़ा एक विडियो भी सामने आया है, जिसमें फैन द्वारा की गई शॉपिंग की लंबी ट्रांजैक्शन स्लिप को देखा जा सकता है। मजेदार बात यह है कि इतनी महंगी शॉपिंग करते वक्त इस शाओमी फैन ने किसी डिस्काउंट कूपन का भी इस्तेमाल नहीं किया। ऐपल से बड़ा प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो आमतौर पर यूजर्स को ऐपल प्रॉडक्ट्स को सेट को एक साथ खरीदते देखा जाता है, लेकिन शाओमी के साथ ऐसा होना बेहद चौंकाने वाला और खास है। शाओमी के पास ऐपल से काफी बड़ा प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो मौजूद है। ऐसे में किसी भी फैन के लिए यह तय करना वाकई मुश्किल है कि वह शाओमी का कौन सा प्रॉडक्ट खरीदे और कौन सा नहीं। हालांकि, इस फैन ने बाकी शाओमी फैन्स को असली फैन होने का मतलब जरूर समझा दिया है। 10 साल पहले की सफर की शुरुआत शाओमी ने 10 साल पहले मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरर के तौर पर अपने सफर की शुरुआत की थी। साल दर साल कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट रेंज को बढ़ाया और अब शाओमी अपने गैजेट्स का एक पूरा इकोसिस्टम ऑफर कर रही है। कंपनी स्मार्टफोन्स के अलावा स्मार्ट टीवी, स्मार्ट होम प्रॉडक्ट, पर्सनल कंप्यूटर, ई-स्कूटर, सर्वेलांस कैमरा के साथ और भी कई शानदार प्रॉडक्ट ऑफर करती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36mrM3g

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट