PUBG की टक्कर का 'मेड इन इंडिया' गेम, Play Store पर लिस्ट हुआ FAU-G

नई दिल्ली भारत में पॉप्युलर बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile पर बैन लगने के बाद से ही यूजर्स इसकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। PUBG जैसे कई गेम्स बैन के बाद पॉप्युलर हुए हैं हालांकि कोई इंडियन ऑप्शन गेमर्स को नहीं मिला है। यही वजह है कि FAU-G: Fearless and United Guards के अनाउंसमेंट के बाद से ही इसके ऑफिशल लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है। इस मेड इन इंडिया गेम को अब Google Play Store पर लिस्ट कर दिया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड होने के बावजूद अभी ऐंड्रॉयड यूजर्स इस गेम को इंस्टॉल नहीं कर सकते। फिलहाल इसे डिवेलपर करने वाली कंपनी Studio nCore केवल यूजर्स को गेम के लिए प्री-रजिस्टर करने का ऑप्शन दे रही है। एक बार इस गेम के लिए प्री-रजिस्टर करने पर गेम के लॉन्च होते ही यूजर को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। इस तरह प्री-रजिस्टर करने वाले यूजर्स सबसे पहले यह गेम डाउनलोड और इंस्टॉल कर पाएंगे। पढ़ें: गेम की स्टोरी-लाइन लिस्टिंग से गेम में फॉलो की जाने वाली स्टोरी-लाइन का आइडिया जरूर मिल गया है। यह गेम भारत की उत्तरी सीमा पर मौजूद पहाड़ियों पर आधारित है, जहां आठ फाइटिंग ग्रुप्स देश की रक्षा करते हैं। प्ले स्टोर पर गेम डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि प्लेयर FAU-G कमांडोज की स्पेशल यूनिट जॉइन करेंगे और सीमा पर पहरेदारी करेंगे, जहां उनकी टक्कर दुश्मन से होगी। इसमें कहा गया है कि गेम भारतीय सेना के हीरोज को समर्पित है। पढ़ें: वापस आ रहा है PUBG नया गेम अभी केवल ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर लिस्ट हुआ है और Apple App Store पर इसकी लिस्टिंग नहीं सामने आई है। बता दें, PUBG Mobile गेम भी कई कोशिशों के बाद भारत में वापसी करने जा रहा है और इस बारे में ऑफिशल स्टेटमेंट्स भी PUBG कॉर्पोरेशन की ओर से शेयर किए गए हैं। चीन की डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी Tencent से अपने लिंक खत्म करते हुए PUBG Mobile भारत के लिए गेम का इंडियन वर्जन लेकर आ रहा है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36m3g2b

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट