Vivo V20 5G भारत में आज होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली टेक ब्रैंड वीवो की ओर से पावरफुल कैमरा वाला Vivo V20 5G स्मार्टफोन आज लॉन्च किया जाएगा और इससे जुड़े ढेरों डीटेल्स पहले ही सामने आ चुके हैं। Vivo V20 5G सबसे पतले 5G स्मार्टफोन्स में से एक है और कुछ महीमे पहले ही इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था। भारत में डिवाइस के प्राइस के अलावा इसके बाकी स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुके हैं। यह प्रीमियम डिवाइस भारत में वीवो का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो सकता है। इतनी हो सकती है कीमत कयास लग रहे हैं कि भारत में Vivo V20 5G की कीमत 29,990 रुपये हो सकती है और इसे ऐमजॉन से खरीदा जा सकेगा। इस डिवाइस को कंपनी 8 जीबी रैम वेरियंट में लेकर आएगी और तीन कलर ऑप्शंस- मूनलाइट सोनाटा, सनसेट मेलोडी और मिडनाइट जैज में खरीदा जा सकेगा। फोन का वर्चुअल लॉन्च कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स पर और यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। Vivo V20 5G के स्पेसिफिकेशंस स्मार्टफोन में ड्यूल 5G सपॉर्ट मिलेगा और यह Android 10 बेस्ड FunTouch OS 11 के साथ आएगा। Vivo V20 5G में 6.44 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले HDR10 सपॉर्ट और स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। डिस्प्ले में ऊपर चौड़ा नॉच दिया गया है, जिसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा मिलता है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। बात कैमरा सेटअप की करें तो फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप यूजर्स को मिलेगा। मॉड्यूल में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। दमदार सेल्फी के लिए Vivo V20 Pro में 44 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस वाला ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36oSisI

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट