नई दिल्ली सीरीज को अगले साल जनवरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 'Galaxy S' सीरीज को आमतौर पर अब तक फरवरी-मार्च में लॉन्च किया जाता रहा है। अब आने वाली सीरीज के एक हैंडसेट Samsung Galaxy S21+ को (Bureau Of Indian Standards) पर देखा गया है। इससे फोन के जल्द भारत पहुंचने के संकेत मिलते हैं। इससे पहले भी हैंडसेट को लेकर कई बार जानकारी लीक हो चुकी है। के इस फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच डिस्प्ले हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एस21+ स्मार्टफोन कंपनी की गैलेक्सी एस सीरीज का ही एक फोन होगा। इसे BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर SMG996B/DS के साथ लिस्ट किया गया है। RootMyGalaxy ने इस लिस्टिंग को सबसे पहले सार्वजनिक किया। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन ड्यूल-सिम सपॉर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा, लिस्टिंग से फोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिलती। लिस्टिंग से फोन के भारतीय मार्केट में लॉन्च होने की जानकारी मिलती है। खबरों के मुताबिक, कथित गैलेक्सी एस21 सीरीज का यह फोन स्टैंडर्ड गैलेक्सी एस21 और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा के बीच का वेरियंट होगा। गैलेक्सी एस21+ को हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर भी देखा गया था। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व ऐंड्रॉयड 11 सॉफ्टवेयर दिया गया है। पिछली लीक्स से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी एस21+ में 6.7 इंच फुल एचडी+ LTPS डिस्प्ले होगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी एस21+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की खबरें हैं। फोन में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइट सेंसर, 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और 64 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर दिए जा सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस21+ में 5G, 4G, एलटीई, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हो सकते हैं। फोन में 4800mAh बैटरी होने का पता चला है जो 25वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी। सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज को 14 जनवरी को लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन के प्री-ऑर्डर्स भी उसी दिन शुरू हो जाएंगे।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fIp9Mi
0 Comments