नई दिल्ली Micromax ने भारतीय बाजार में पिछले महीने वापसी की है। कंपनी ने दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब कंपनी एक और सस्ता फोन भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। भारतीय बाजार में वापसी के बाद यह कंपनी का तीसरा स्मार्टफोन होगा। ऐंड्रॉयड 10 गो पर आधारित होगा फोन माइक्रोमैक्स का यह फोन ऐंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। इस फोन का नाम हो सकता है। फोन की टक्कर भारतीय बाजार में रियलमी, शाओमी जैसे ब्रैंड्स के सस्ते स्मार्टफोन्स से होगी। दो वेरियंट में उपलब्ध होगा फोन Gadget 360 की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन 2 वेरियंट में उपलब्ध होगा। 2GB RAM + 32GB और 4GB RAM + 64GB वेरियंट में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के बारे में फिलहाल इतनी ही जानकारी अभी तक उपलब्ध है। माइक्रोमैक्स के फोन को मिला शानदार रिस्पॉन्स Micromax In Note 1 की 24 नवंबर को हुई सेल में कुछ मिनट में ही सारे यूनिट्स आउट-ऑफ-स्टॉक हो गए थे। सस्ते की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है और एंट्री लेवल प्राइस पर फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी और बड़े 6.52 इंच HD+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। इस डिवाइस में Mediatek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है और 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3o7cNQR
0 Comments