नई दिल्ली ने हाल ही में अपनी A-सीरीज में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अब कंपनी गैलेक्सी ए32 स्मार्टफोन को लाने की तैयारी कर रही है। आने वाले हैंडसेट के कवर की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। टिप्स्टर सुधांशु ने गैलेक्सी ए32 के कवर की इन कथित तस्वीरों को पोस्ट किया है। इससे पता चलता है कि फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा कैमरा मॉड्यूल के पास दो एलईडी फ्लैश भी दिए गए हैं। तस्वीरों के मुताबिक, फोन में नीचे की तरफ 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक लाउड स्पीकर ग्रिल मौजूद होगा। हैंडसेट में ऊपर की तरफ एक सेकंडरी माइक दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में आगे की तरफ ड्यू-ड्रॉप नॉच के साथ एक इनफिनिटी-यू डिस्प्ले होगी। हैंडसेट में बांयी तरफ एक सिम कार्ड स्लॉट दिया जाएगा। डिवाइस में दांयी तरफ वॉल्यूम रॉकर्स और एक पावर बटन होगा। पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा। लेकिन रिपोर्ट से गैलेक्सी ए32 5G हैंडसेट के किसी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है। इससे पहले आ चुकीं लीक में पता चला था कि हैंडसेट में अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरे के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/39qeQuU
0 Comments