नई दिल्ली नोकिया ब्रैंडिंग के साथ स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाले एचएमडी ग्लोबल की ओर से इस साल मार्च में Nokia 5.3 लॉन्च किया गया है। अब सामने आया है कि कंपनी इसका सक्सेसर जल्द लॉन्च कर सकती है। नए Nokia 5.4 से जुड़े कई डीटेल्स सामने आए हैं और Nokiapoweruser की मानें तो यह डिवाइस जल्द मार्केट में उतारा जा सकता है। पब्लिकेशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि Nokia 5.3 में मिलने वाले वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के बजाय नए Nokia 5.4 में पंच-होल वाला डिस्प्ले मिल सकता है। नए डिवाइस में स्क्रीन साइज 6.4 इंच का मिल सकता है। इसके अलावा पिछले डिवाइस से बेहतर प्रोसेसर की उम्मीद भी इस फोन में की जा रही है, हालांकि नए चिपसेट से जुड़े डीटेल्स अब तक सामने नहीं आए हैं। पढ़ें: सामने आए 2 कलर ऑप्शंस सोर्सेज की मानें तो Nokia 5.4 को दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। पहले बेस मॉडल में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, वहीं दूसरे टॉप मॉडल में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। इस डिवाइस को कंपनी ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शंस में ला सकती है और बार में नए कलर भी देखने को मिल सकते हैं। पढ़ें: इतनी हो सकती है कीमत कंपनी Nokia 5.4 में क्वॉड कैमरा सेटअप दे सकती है और इस फोन को साल के आखिर तक Nokia 7.3 5G के साथ उतारा जा सकता है। यह फोन ऑस्ट्रेलियन रिटेलर्स की लिस्टिंग में दिखा है, जहां से इसकी कीमत भी लीक हुई है। फोन का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 349 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 19,000 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। यानी कि यह भी एक मिडरेंज डिवाइस होने वाला है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3o9t3Rl
0 Comments