नई दिल्ली। दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनी आज एक वर्चुअल इवेंट 'वन मोर थिंग' (One More Thing) का आयोजन करने जा रही है। इस इवेंट में कंपनी नए मैकबुक मॉडल्स लॉन्च कर सकती है, जो के तैयार किए गए Silicon प्रोसेसर पर काम करेंगे। कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में इंटेल प्रोसेसर की जगह इन-हाउस प्रोसेसर का इस्तेमाल करने की घोषणा की थी। ऐपल के इस इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे होगी और इसका आयोजन वर्चुअली किया जाएगा। ऐपल फैन्स इवेंट का प्रसारण Apple Events वेबसाइट या ऐपल टीवी ऐप के जरिए लाइव देख सकते हैं। ऐपल सिलिकॉन मैक ऐपल 15 सालों से अपने मैक कंप्यूटर्स में इंटेल चिपसेट्स का इस्तेमाल करती आ रही है। अब कंपनी ARM-आधारित ए-सीरीज प्रोसेसर का इस्तेमाल करने जा रही है। कंपनी अपने आईफोन्स और आईपैड में भी इसी प्रोसेसर को यूज कर रही है। रिपोर्ट की मानें तो आज के इवेंट में 13-इंच का मैकबुक एयर और 13-इंच मैकबुक प्रो लॉन्च किए जाएंगे। एयरटैग्स कुछ विशेषज्ञों का दावा है कि इवेंट में AirTag अक्सेसरीज को लाया जा सकता है। इसे आप अपने पर्स या बैकपैक में रख सकते हैं। यह एक प्रकार का सेफ्टी ट्रैकर है जिसका इस्तेमाल आपकी लोकेशन ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है। इसकी कीमत 69 डॉलर से 99 डॉलर तक हो सकती है। एयरपॉड्स स्टूडियो यह भी संभव है कि कंपनी नए ऑडियो प्रॉडक्ट को लॉन्च करे। एक विशेषज्ञ ने दावा किया था कि कंपनी वायरलेस हेडफोन पर काम कर रही है। यह एक प्रीमियम ओवर-इयर हेडफोन होंगे, जिनका नाम AirPods Studio हो सकता है। इनकी कीमत 349 डॉलर हो सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/38sMik7
0 Comments