नई दिल्ली की भारत में होने वाली कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। 91mobiles की एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि फोन नवंबर में लॉन्च नहीं होगा। इससे पहले कंपनी के इंडिया सीईओ ने को देश में लॉन्च करने की जानकारी दी थी। लेकिन नई रिपोर्ट के अनुसार, का यह फोन अब दिसंबर में देश में एंट्री करेगा। इसके अलावा, सूत्रों ने जानकारी दी है कि फोन को देश में 30 हजार रुपये के अंदर पेश किया जाएगा। वीवो वी20 प्रो स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड के हाई-ऐंड वेरियंट की तरह होगा। याद दिला दें कि इस प्रो मॉडल को सबसे पहले सितंबर में थाइलैंड में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने पहले ही वीवो वी20 और वीवो वी20 एसई भारत में लॉन्च कर दिए हैं। Pro: संभावित कीमत रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो वी20 प्रो की कीमत भारत में 30 हजार रुपये से कम होगी। यह वनप्लस नॉर्ड के हाई-ऐंड वेरियंट के बराबर होगी। इसका मतलब है कि वी20 प्रो को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। याद दिला दें कि वीवो वी20 को 24,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। V20 Pro: स्पेसिफिकेशन्स वीवो वी20 प्रो में 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल है। फोन में ड्यूल-सेल्फी कैमरे के लिए एक चौंड़ी नॉच दी गई है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड फनटच ओएस 10 पर चलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 33 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 4000mAh बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो वीवो वी20 प्रो में 64 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL GW1 प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर भी है। फोन में 44 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरे हैं। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। वीवो वी20 प्रो की लॉन्च डेट और कीमत की सटीक जानकारी जल्द मिलने की उम्मीद है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36rNKAO
0 Comments