OnePlus Nord SE अगले साल होगा लॉन्च, बजट सेगमेंट में मिलेंगे धांसू फीचर

नई दिल्ली OnePlus बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने में लगा है। इसी कड़ी में कंपनी ने हाल में वनप्लस नॉर्ड सीरीज के तहत नॉर्ड N10 5G और नॉर्ड N100 को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसी सीरीज में नए बजट स्मार्टफोन Nord SE को लाने की तैयारी में लगी है। ऐंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस का यह नया स्मार्टफोन अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। 40 मिनट में चार्ज होगी फोन की बैटरी रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि नॉर्ड एसई एक बजट स्मार्टफोन होगा। फोन का कोडनेम 'Ebba' है। फोन में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी जो फोन में दी गई 4500mAh बैटरी को 40 मिनट के अंदर चार्ज कर देगी। फोन के प्रोसेसर और कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। वनप्लस 9 के बाद हो सकता है लॉन्च वनप्लस का यह फोन भारत और यूरोप में लॉन्च होगा। इसके अमेरिका में लॉन्च होने की संभावना काफी कम है। कंपनी नॉर्ड एसई को अगले साल मार्च में वनप्लस 9 के लॉन्च होने के बाद पेश कर सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह नॉर्ड सीरीज का एक अपग्रेड हो सकता है, जिसमें LCD की बजाय AMOLED पैनल दिया जा सकता है। यूरोप और अमेरिका में लॉन्च हुए ये दो फोन कंपनी ने कुछ दिन पहले यूरोप और अमेरिका में नॉर्ड N10 5G और N100 को लॉन्च किया था। ये दोनों स्मार्टफोन दिखने में ओप्पो के बजट स्मार्टफोन A53 जैसे हैं। इन दोनों डिवाइसेज को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इस बारे में कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है। वहीं, ऐंड्रॉयड सेंट्रल की मानें तो कंपनी इन फोन को भारत में लॉन्च नहीं करेगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36g30Aw

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट