नई दिल्ली आज Smarter Living 2021 इवेंट करने वाली है। यह एक वर्चुअल इवेंट है और इसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। इस खास इवेंट में कंपनी Mi Band 5, और एक नया स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर सकती है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इन तीन डिवाइसेज के अलावा आज कुछ और नए गैजेट्स को भी पेश कर सकती है। यहां देखें इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग शाओमी इस वर्चुअल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगी। लाइवस्ट्रीमिंग को कंपनी के ऑफिशल यूट्यूब पेज, ट्विटर हैंडल, इंस्टाग्राम अकाउंट और फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है। आप इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं। Mi Band 5 चीन में हो चुका है लॉन्च शाओमी ने अपने Mi Band 5 को चीन में इसी साल जून में लॉन्च कर दिया था। 11 स्पोर्ट्स मोड और पर्सनल ऐक्टिविटी इंटेलिजेंस इंडेक्स (PAI) वाले इस स्मार्ट बैंड में 1.1 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इस बैंड में पहले से बेहतर स्लीप मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस बैंड की कीमत 2,999 रुपये के करीब हो सकती है। Mi वॉच रिवॉल्व की इतनी हो सकती है कीमत Mi Watch Revolve की बात करें तो यह Mi Watch Colour का रीब्रैंडेड वर्जन है। यह इसी साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च हुई थी। वॉच में 1.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले लगा है। वॉच में 420mAh की बैटरी लगी है और यह सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक चल सकती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें VO2 मैक्स ट्रैकिंग, 10 स्पोर्ट्स मोड, कॉन्स्टैंट हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे प्रीमियम फीचर मिल जाते हैं। इसकी कीमत 10,999 रुपये के आसपास हो सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2S7dnzX
0 Comments