नई दिल्ली खरीदने की सोच रहे हैं आज बढ़िया मौका है। के इस बजट फोन को आज बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 6000mAh वाले इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। जानें इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ। Infinix Smart 4 Plus: कीमत व उपलब्धता को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे फोन के लिए फ्लैश सेल का आयोजन होगा। बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट और फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है। ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 5 फीसदी की छूट पाई जा सकती है। हैंडसेट को 889 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक, ओशन वेव, स्यान और वॉयलट कलर में खरीदा जा सकता है। Infinix Smart 4 Plus: स्पेसिफिकेशन्स इनफिनिक्स के इस फोन में 6.82 इंच एचडी+ एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए25 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, जीपीएस/जीपीआरएस, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन जैसे फीचर्स हैं। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। फोन का वजन 207 ग्राम है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। रियर कैमरा ऑटो सीन डिटेक्शन, कस्टम बोकेह, पैनोरमा जैसे फीचर्स हैं। फोन को सेल्फी देने के 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/30gVDXv
0 Comments