जबरदस्त कैमरे वाला Sony Xperia 5 II विडियो में दिखा, सामने आए सारे फीचर्स

नई दिल्ली टेक ब्रैंड Sony जल्द ही अपना नया Xperia 5 II स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है और इससे जुड़े डीटेल्स सामने आए हैं। फोन के लॉन्च से पहले इसका एक प्रमोशनल विडियो दिखा है और यूट्यूब पर पोस्ट किए गए इस विडियो से कई डीटेल्स और फोन का डिजाइन सामने आया है। विडियो लीक्सटर Evan Blass की ओर से शेयर किया गया है और इसमें फोन के मेन फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशंस और कैमरा कैपेबिलिटीज तक दिखाई गई हैं। सबसे पहले फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है और इसके साथ 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा 124 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ दिया गया है। विडियो में कन्फर्म हुआ है कि इस फोन में ZEISS के ऑप्टिक्स और डेडिकेटेड कैमरा बटन दिया जाएगा। पढ़ें: कई दमदार कैमरा फीचर्स विडियो में रियल टाइम आई-सेंटर्ड ऑटोफोकस फीचर भी दिखाया गया है। यह खास कैमरा फीचर इंसानों और जानवरों दोनों की आंखों के साथ काम करता है और बेहतर ऑटोफोकस इससे मिलता है। फोन के कैमरा में ऑटोमैटिक फोकस और एक्सपोजर का ऑप्शन मिलता है और 20 FPS पर बर्स्ट के अलावा 4K HDR स्लो-मोशन विडियो रिकॉर्डिंग भी इसकी मदद से 120 FPS स्पीड पर की जा सकती है। फोन में HDR सर्टिफाइड OLED पैनल मिलेगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 होगा। पढ़ें: 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले फोन के डिस्प्ले के किनारे पतले बैजल्स दिए गए हैं और इसमें स्टीरियो स्पीकर्स यूजर्स को मिलेंगे। साथ ही इस डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। Sony Xperia 5 II में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा, जिसका टच-सैंपलिंग रेट 240Hz होगा। साथ ही इस डिवाइस में Dolby Atmos, LDAC और हाई-रेजॉलूशन वायरलेस ऑडियो प्लेबैक भी मिलेगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी की रैम दी जाएगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3lR5pIS

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट