Google Pixel 5 फोन 25 सितंबर को हो सकता है लॉन्च, जबरदस्त होगा कैमरा

नई दिल्ली सर्च इंजन कंपनी की गूगल Pixel सीरीज के नए डिवाइसेज का लॉन्च 25 सितंबर को हो सकता है। गूगल ने बीते दिनों अफॉर्डेबल प्राइस पर Google Pixel 4a लॉन्च किया था और अब कंपनी Pixel 4a और Pixel 5 दोनों डिवाइसेज एकसाथ लाने की तैयारी कर रही है। इन स्मार्टफोन्स से जुड़े लीक्स और डीटेल्स पहले भी सामने आते रहे हैं। गूगल ने Pixel 4a लॉन्च के वक्त ही दोनों डिवाइसेज जल्द अनाउंस करने की बात कही थी। नए डीटेल्स वोडाफोन जर्मनी से जुड़े कुछ इंटरनल डॉक्यूमेंट्स से सामने आए हैं। इनमें कहा गया है कि Google Pixel 5 और Google Pixel 4a से जर्मनी में 25 सितंबर को पर्दा उठाया जा सकता है। इसके अलावा पॉप्युलर टिप्सटर जॉन प्रॉसर की ओर से कई नए डीटेल्स शेयर किए गए हैं। जॉन ने बताया है कि Pixel 5 को कंपनी ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शंस में लेकर आ सकती है, वहीं Pixel 4a 5G केवल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। पढ़ें: इतनी हो सकती है कीमत Google Pixel 5 की कीमत से जुड़े डीटेल्स GSMArena की एक रिपोर्ट में सामने आए हैं। इसमें कहा गया है कि Pixel 5 की कीमत 630 यूरो (करीब 54,600 रुपये) हो सकती है। यह डिवाइस AI-बेंचमार्क की वेबसाइट पर भी दिख चुका है और इसमें मिड-रेंज प्रोसेसर मिल सकता है। फ्लैगशिप प्रोसेसर के बजाय गूगल इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट दे सकता है और इसमें 8 जीबी की रैम मिलेगी। हाल ही में इसी प्रोसेसर के साथ OnePlus Nord लॉन्च किया गया है। पढ़ें: 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले बात फीचर्स की करें तो फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। इसके अलावा रेंडर्स की मानें तो Pixel 5 में यूजर्स को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के बजाय रियर पैनल पर ही पहले की तरह फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। सामने आया है कि इस फोन की मोटाई 8.1mm होगी और इसमें 128 जीबी स्टोरेज यूजर्स को मिलेगा। डिवाइसेज से जुड़े बाकी डीटेल्स ऑफिशली जल्द ही शेयर किए जाएंगे।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3i3kfd9

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट