नई दिल्ली सैमसंग इस साल तेजी से अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी अब अपनी पॉप्युलर Galaxy M series में दो नए स्मार्टफोन्स लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इन नए हैंडसेट्स को इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है। Sammobile की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी आजकल दो नए स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है। इन डिवाइसेज का मॉडल नंबर- SM-M425F और SM-127F है। कंपनी इन नए स्मार्टफोन्स को किस नाम से लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कोई पक्की जानकारी बाहर नहीं आई है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो SM-M425F का नाम Galaxy M42 और SM-127F का नाम Galaxy M12s हो सकता है। ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है कि सैमसंग के मॉडल नंबर डिवाइस के नाम से अक्सर मेल खाते हैं। वहीं, मॉडल नंबर में 'M' के होने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये दोनों डिवाइस गैलेक्सी M सीरीज के ही होंगे। संभावित नाम और स्पेसिफिकेशन्स पुराने गैलेक्सी M10s के मॉडल नंबर को देखें तो यह SM-M107F था और इसके 'non-s' वेरियंट का मॉडल नंबर SM-M105F जिसे कंपनी ने Galaxy M10 के नाम से लॉन्च किया था। इसी तरह गैलेक्सी M40 का मॉडल नंबर SM-405F था। इससे यह पता चलता है कि 5F मॉडल नंबर डिवाइस के नॉर्मल वेरियंट के तौर पर लॉन्च होता है। वहीं, 7F आमतौर पर डिवाइस के 's' वेरियंट के तौर पर लॉन्च होते हैं। रिपोर्ट में जिक्र किए गए SM-M425F की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। वहीं, बात अगर SM-M127F की बात करें तो इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी बाहर नहीं आ सकी है। दावा किया जा रहा है कि SM-M425F एक मिड रेंज और SM-M127F एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा। इतना ही नहीं, हाल में आई लीक्स के अनुसार कंपनी ने SM-M425F के लिए सॉफ्टवेयर डिवेलप करने में जुट गई है। यह फोन इस साल के खत्म होने से पहले से लॉन्च कर दिया जाएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jdEQMk
0 Comments