जब भी हम कोई स्मार्टफोन खरीदते हैं तब उसकी कीमत सबसे अहम होती है। हर कोई ये चाहता है कि उसे कम कीमत में पावरफुल और मल्टी फीचर्स वाला स्मार्टफोन मिल जाए। ई-कॉमर्स फ्लेटफॉर्म पर ऐसे कई स्मार्टफोन भी मौजूद हैं, जो आपकी डिमांड को कम कीमत में पूरा करते हैं। हम ऐसे ही 5 स्मार्टफोन के बारे में आपको बता रहे हैं। खास बात है कि ये 4G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।
इन स्मार्टफोन की खासियत
- इन सस्ते स्मार्टफोन के कुछ मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा तक मिलेगा, जिससे आप बेहतर फोटोग्राफी कर पाएं। वहीं, सेल्फी या वीडियो चैटिंग के लिए फ्रंट कैमरा भी दिया है।
- ये स्मार्टफोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। ऐसे में आप जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया या किसी भी 4G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कुछ स्मार्टफोन में डुअल 4G सिम के साथ मेमोरी कार्ड भी इन्स्टॉल कर सकते हैं। वहीं, सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर तक दिया है।
1. सैमसंग गैलेक्सी M01
इस स्मार्टफोन में 5.3-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1480 x 720 पिक्सल है। फोन में 1.5GHz मीडियाटेक MT6739WW क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 1GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 3000mAh की बैटरी दी है।
2. सूर्या आईस्मार्ट 58i
इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया है। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 3000mAh की बैटरी दी है।
3. जेन एडमायर शाइन
इस स्मार्टफोन में 4-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 480 x 854 पिक्सल है। फोन में 1.5GHz Spreadtrum प्रोसेसर दिया है। इसमें 1GB रैम और 8GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 2MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 1750mAh की बैटरी दी है।
4. माइक्रोमैक्स भारत 2 प्लस
इस स्मार्टफोन में 4-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 480 x 800 पिक्सल है। फोन में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 1GB रैम और 8GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए कैमरा दिया है। इसमें 1600mAh की बैटरी दी है।
5. आई कॉल K600
इस स्मार्टफोन में 5-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 480 x 854 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP का ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2200mAh की बैटरी दी है।
नोट: खबर में दिखाए गए सभी स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ली गई है। अलग-अलग वेबसाइट पर इनकी कीमत में बदलाव हो सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33a18Ja
0 Comments