Realme M1 Sonic इलेक्ट्रिक टूथब्रश लॉन्च, जानें क्या है खास

नई दिल्ली रियलमी ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक टूथब्रश को लॉन्च कर दिया है। 1,999 रुपये की कीमत में आने वाले इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश में 90 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसकी सेल 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए रियलमी M1 सोनिक टूथब्रश को फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। रियलमी M1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश के फीचर रियलमी का यह टूथब्रश हाई-फ्रीक्वेंसी सोनिक मोटर, ऐंटीबैक्टीरियल ब्रिसल्स के साथ आता है। 90 दिन की बैटरी लाइफ वाला इलेक्ट्रिक टूथब्रश एक मिनट में 34 हजार बार वाइब्रेट करता है ताकि दांतों की अच्छे से सफाई हो सके। यह टूथब्रश काफी कॉम्पैक्ट डिजाइन का है और यूज करने पर इसमें से 60dB से भी कम आवाज आती है। टूथब्रश में चार क्लीनिंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें सेंसिटिव दांतो के लिए सॉफ्ट, डेली यूज के लिए क्लीन, डीप क्लीनिंग के लिए वाइट और चमकदार दांतों के लिए पॉलिश मोड मौजूद है। इस टूथब्रश में कर्व्ड बॉडी और फ्रिक्शन कोटिंग दी गई है जो इसे हाथों में पकड़ने के लिए काफी कंफर्टेबल और नॉन-स्लिपरी बना देती है। टूथब्रश में दिए गए ब्रिसल्स ब्लू इंडिकेटर के साथ आते हैं। ब्लू इंडिकेटर वाले इन ब्रिसल के कलर फेड होने पर यूजर इसके ब्रश हेड को बदल भी सकते हैं। रियलमी ने अपने इलेक्ट्रिक टूथब्रश को मेटल-फ्री रखा है ताकि यूजर को किसी प्रकार की ओरल इंजरी न हो। वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आने वाले इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश में 800mAh की बैटरी लगी है। इसे चार्ज होने में लगभग 4.5 घंटे लगते हैं। कंपनी का कहना है कि इस टूथब्रश को केवल 5 मिनट चार्ज करके दो दिन यूज किया जा सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2EYcJkZ

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट