नई दिल्ली। शाओमी ने दो दिन पहले भारत में अपना नया सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। आज इसकी पहली सेल होगी। ग्राहक इस फोन को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ऐमजॉन और कंपनी की वेबसाइट Mi.com से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही फोन ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। फोन की शुरुआती कीमत 6799 रुपये है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और 32GB इंटरनल स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। क्या है फोन की कीमत यह स्मार्टफोन दो वेरियंट में आता है। इसके 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 6799 रुपये और 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,499 रुपये है। यह फोन तीन कलर्स में आता है- नेचर ग्रीन, सी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक। रेडमी 9A के स्पेसिफिकेशंस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का IPS HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 720×1,600 पिक्सल है। यह रेडमी ए सीरीज सबसे कम कीमत पर लॉन्च किया गया फोन है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इसमें 3 जीबी तक की रैम, 32 जीबी स्टोरेज और मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए इसमें सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा मिलता है। पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की खासियत है कि इसमें बड़ी बैटरी मिलती है। इसमें 10वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में VoWiFi, यूएसबी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, 3.5mm हेडफोन जैक, P2i कोटिंग, और 2+1 माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2F3gBkG
0 Comments