Realme 7i जल्द भारत में होगा लॉन्च, इतनी होगी 64MP क्वॉड कैमरा वाले फोन की कीमत

नई दिल्ली टेक ब्रैंड रियलमी एक के बाद एक दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा है और हाल ही में इंडोनेशिया में उतारा गया Realme 7i भी अब भारत आने वाला है। रियलमी इंडिया की वेबसाइट के सपॉर्ट पेज पर Realme 7i भी दिख रहा है ऐसे में साफ है कि इस फोन का इंडिया लॉन्च जल्द होने वाला है। कम कीमत में दमदार फीचर्स वाला यह एक और स्मार्टफोन होने वाला है और इसके फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। इंडोनेशिया में पिछले सप्ताह लॉन्च किए गए फोन की कीमत 3,199,000 IDR (करीब 15,800 रुपये) रखी गई है। इस फोन को केवल एक वेरियंट में उतारा गया है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। भारत में कंपनी इस स्मार्टफोन के कई वेरियंट्स लेकर आ सकती है और इसकी शुरुआती कीमत इंडियन मार्केट में यूजर्स की डिमांड के हिसाब से 15,000 रुपये से कम रखी जा सकती है। फोन ऑरोरा ग्रीन और पोलर ब्लू कलर ऑप्शंस में सामने आया है। पढ़ें: Realme 7i के स्पेसिफिकेशंस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले (720x1600 पिक्सल्स) रेजॉलूशन के साथ मिलेगा, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 82.3 प्रतिशत मिलेगा और यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के बाद आएगा। रियलमी का डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 के साथ आएगा और इसमें 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकेगा। फोन में Android 10 बेस्ड Realme UI दिया गया है। पढ़ें: कैमरा सेटअप की बात करें तो क्वॉड रियर कैमरा में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में बड़ी 5000mAh बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। ऑथेंटिकेशन के लिए फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jcshkc

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट