Realme 7 Pro, C12 और Narzo 20 की सेल आज, कम कीमत में धमाल फीचर्स वाले फोन

नई दिल्ली टेक कंपनी रियलमी लगभग हर सेगमेंट में एक के बाद एक दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी Narzo सीरीज का नया Realme Narzo 20 लाइनअप अनाउंस किया है और इससे पहले Realme 7 सीरीज लेकर आई है। बजट सेगमेंट में पॉप्युलर C-सीरीज के भी कई डिवाइस लॉन्च किए गए हैं। फिलहाल इन सभी को फ्लैश सेल में खरीदा जा सकता है और आज एक नहीं बल्कि तीन डिवाइसेज की फ्लैश सेल फ्लिपकार्ट पर होने वाली है। आप इनमें से अपना फेवरेट डिवाइस आज सेल में खरीद सकते हैं। Realme Narzo 20 (शुरुआती कीमत: 10,499 रुपये) डिवाइस को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइ स्टोर से फ्लैश सेल में खरीदा जा सकेगा। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये है। इसका एक वेरियंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 11,499 रुपये है। फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 6000mAh की बड़ी बैटरी और 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। पढ़ें: Reame 7 Pro (शुरुआती कीमत: 19,999 रुपये) फोन की सेल फ्लिपकार्ट और Realme.com पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन के 6 जीबी रैम वेरियंट को 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम वेरियंट को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, दोनों में 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 6.4 इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप वाले फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी 4500mAh बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। पढ़ें: Realme C12 (शुरुआती कीमत: 8,999 रुपये) बजट डिवाइस Realme C12 की सेल फ्लिपकार्ट और Realme.com पर दोपहर 2 बजे शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को केवल एक ही वेरियंट में उतारा गया है, जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। फोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मिलता है और रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 6.5 इंच HD+ LCD डिस्प्ले वाले इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2FVHXKz

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट