OnePlus Nord के सबसे सस्ते 6GB रैम वेरियंट की सेल आज, जानें दाम व ऑफर्स

नई दिल्ली पिछले सप्ताह ने अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम वेरियंट को ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया। हालांकि, 6GB रैम वेरियंट अभी भी फ्लैश सेल में मिल रहा है और आज दोपहर इसे खरीदने का मौका होगा। OnePlus Nord: कीमत व उपलब्धता के 6 जीबी रैम वेरियंट को आज दोपहर 2 बजे ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। जैसा कि हमने बताया कि 8 जीबी व 12 जीबी रैम वेरियंट ऐमजॉन और वनप्लस स्टोर पर ओपन सेल में खरीदे जा सकते हैं। वनप्लस नॉर्ड के 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम वेरियंट का दाम 27,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम वेरियंट 29,999 रुपये में मिलता है। दोनों मॉडल ऐमजॉन इंडिया और वनप्लसडॉटइन पर ओपन सेल में उपलब्ध हैं। यह फोन ब्लू और ब्लैक कलर में आता है। OnePlus Nord: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स वनप्लस नॉर्ड में स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर किफायती दाम में 5G कनेक्टिविटी ऑफर करता है। भारत में जल्द 5G कनेक्टिविटी लॉन्च हो सकती है। फोन में 6.4 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वनप्लस नॉर्ड में 4115mAh बैटरी दी गई है जो 30 वाट रैप चार्ज सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि एक घंटे में फोन फुल चार्ज हो जाएगा। बात करें कैमरे की तो हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप है। फोन में 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर, 8 मेगापिक्सल और दो मेगापिक्सल मैक्रो व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला क्वाड कैमरा सेटअप है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3cAqAdU

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट