Google ने प्ले स्टोर से हटाए 17 मैलिशस ऐप्स, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली नियमित तौर पर प्ले स्टोर से हटाता रहता है। अब टेक दिग्गज ने Joker मैलवेयर से इन्फेक्टेड 17 ऐप्स को से हटा दिया है। लेटेस्ट जोकर मैलवेयर ऐप्स का पता Zscaler ThreatLabZ रिसर्चर्स ने लगाया। बता दें कि ये ऐप्स किसी ना किसी तरह प्ले स्टोर पर मौजूद रहने का रास्ता ढूंढ लेता है जबकि हमेशा इनकी मॉनिटरिंग होती रहती है। इन ऐप्स का इस्तेमाल एसएमएस, कॉन्टैक्ट, डिवाइस इन्फर्मेशन और प्रीमियम वायरलेस ऐप्लिकेशन प्रोटोकोल (WAP) के लिए साइनअप के लिए किया जा सकता है। Zscaler सिक्यॉरिटी रिसर्चर विरल गांधी ने एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी। इन 17 ऐप्स को करीब 1,20,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है। इनमें से अधिकतर स्कैनर ऐप्स हैं। इसके अलावा कुछ मेसेजिंग ऐप्स और फोटो एडिटर्स हैं। गूगल को जब इन ऐप्स की जानकारी दी गई तो कंपनी ने प्ले स्टोर से इन ऐप्स को हटा दिया। अब इन ऐप्स को डाउनलोड नहीं किया जा सकता। लेकिन अगर आपके फोन में ये ऐप्स मौजूद नहीं है तो आप इन्हें अनइंस्टॉल कर सकते हैं। जानें उन 17 मैलवेयर इन्फेक्टेड ऐप्स के बारे में...
  • All Good PDF Scanner
  • Direct Messenger
  • Mint Leaf Message-Your Private Message
  • Tangram App Lock
  • Unique Keyboard - Fancy Fonts & Free Emoticons
  • Private SMS
  • Style Photo Collage
  • One Sentence Translator - Multifunctional Translator
  • Meticulous Scanner
  • Care Message
  • Desire Translate
  • Talent Photo Editor - Blur focus
  • Part Message
  • Paper Doc Scanner
  • Blue Scanner
  • Hummingbird PDF Converter - Photo to PDF
  • All Good PDF Scanner
Google इन मैलिशस ऐप्स को फिल्टर करने पर लगातार काम कर रही है और ये ऐप्स यूनिक कैटिगरी ‘Bread’ के तहत आते हैं। गूगल के प्रयासों के बावजूद Joker मैलवेयर का नया वेरियंट प्ले स्टोर की सिक्यॉरिटी बायपास करने में सफल रहा। इससे पहले, गूगल ने मैलवेयर के बारे में जानकारी दी थी और अभी तक 1,700 इनफेक्टेड ऐप्स हटाए जा चुके हैं। बता दें कि इससे पहले भी इस साल जोकर मैलवेयर से इन्फेक्टेड ऐप्स को कई बार हटाया जा चुका है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/343jyL4

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट