सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन कोई न कोई नया अपडेट आ रहा है। एक ओर उनका परिवार कानूनी लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी बहन काफी सक्रिय हैं। सुशांत की बहन लगातार इंस्टाग्राम और ट्विटर पर इंसाफ की गुहार लगा रही है। इसके साथ ही फैंस से एक जुट खड़े होने की अपील भी कर रही हैं। श्वेता आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में इन्होंने सुशांत के फैंस से गुजारिश की वो किसी भी तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करें।
श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया- 'मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि किसी के लिए भी बुरी भाषा का इस्तेमाल करने से बचें। मुझे पता है कि झुंझलाहट और निराशा है, लेकिन हम इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे सच और भगवान दोनों हमारे साथ है। हमें सच्चाई के लिए एक साथ खड़े होने की जरूरत है, बिना अपशब्दों के और बिना किसी का नाम लिए।'
I request everybody to refrain from using bad language for anybody. I know there is annoyance and despair but we will win this fight becoz truth and God are on our side. We need to stand together for the truth without being nasty or calling names. #JusticeForSushant #Doingitright
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 1, 2020
श्वेता इससे पहले भी कई बार लोगों से अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करने की अपील कर चुकी हैं।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/39NLcOn
0 Comments