बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस समय मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। बिग बी कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। हॉस्पिटल में भी वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने दिल का हाल बयां करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सिर झुकाए अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसको लेकर फैंस असमंजस में हैं।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने इस फोटों में कोई कैप्शन नहीं लिखा है।
इस वजह से अमर सिंह और अमिताभ बच्चन की दोस्ती में आ गई थी दरार
T 3612 - pic.twitter.com/znSkQa2Sl6
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 1, 2020
ऐसे में फैंस को उनकी चिंता सताने लगी है। किसी ने लिखा कि आप ठीक तो हैं? तो एक यूजर ने लिखा कि वो दिवंगत नेता अमर सिंह जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
What happen sir.. I hope you are fine sir..
— Sաɛta Pʀasad ɛғ™ (@SwetaLoveAB) August 1, 2020
Praying .. Come back home healthy and well. 🙏😍 pic.twitter.com/tGPfPSA2T0
I guess it’s about his personal loss due to demise of Mr Amar Singh
— Manoj Lahoti @ T4 (@t4travel) August 1, 2020
I trust, he is personally attached to Mr Singh as a friend.
🙏 ॐ शान्ति
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने हेल्थ वर्कर्स की सराहना करते हुए पोस्ट शेयर किया था।
बता दें कि अमिताभ बच्चन केस ाथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। ऐश्वर्या राय और आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3hVCFfe
0 Comments