सुशांत सिंह राजपूत के निधन के गम से अभी तक कोई उबर नहीं पाया है। उन्होंने 14 जून को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध रह गया था। सोशल मीडिया पर उनकी एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो अपनी भांजी के साथ नज़र आ रहे हैं। इसे देखकर फैंस सुशांत की यादों में खो गए हैं।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के पति विशाल कीर्ति ने सुशांत को याद करते हुए उनकी एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने लिखा, 'बहुत मुश्किल है बार बार सोचना कि हम पुरानी यादों में वापस नहीं जा सकते।' इस तस्वीर में सुशांत अपनी भांजी को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं। ये साल 2014 की फोटो है।
शेखर सुमन ने आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से मिलकर सुशांत मामले की सीबीआई जांच की मांग की
It’s very hard to not go back to memories again and again. Daughter and BIL in 2014. pic.twitter.com/GGYZOWsxbK
— vishal kirti (@vikirti) June 24, 2020
विशाल कीर्ति ने ट्विटर पर एक और पोस्ट शेयर किया है। इस पर लिखा है, 'मेरे भाई मयूर कृष्ण ने मेरे साले सुशांत सिंह राजपूत की याद में नेपोमीटर बनाया है।' इस नेपोमीटर की रेटिंग के जरिए पता चल सकेगा कि बॉलीवुड में कितना नेपोटिज्म है और आउटसाइडर को कितना मौका मिलता है।
Created by my brother @mayureshkrishna in the memory of my brother in law @itsSSR https://t.co/sNSSJfQjy5
— vishal kirti (@vikirti) June 25, 2020
गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर पर सुसाइड कर लिया था। उनके निधन की खबर सुनकर सभी स्तब्ध रह गए थे। फैंस से लेकर सेलेब्स तक, कोई भी उनकी यादों से बाहर नहीं निकल पाया है।
सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस पर कई सेलेब्स सामने आए और अपनी बात भी रखी। दूसरी तरफ पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कई लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2NHYaD4
0 Comments