लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित हुए ऐतिहासिक धारावाहिक रामायण पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया। इसके किरदारों की भी फैंस ने जमकर सराहना की। इस शो में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल भी लाइमलाइट में हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उनके लिए सीरियल में कौन-सा सीन करना सबसे ज्यादा कठिन रहा।
दरअसल, अरुण गोविल ट्विटर पर फैंस के सवालों के जवाब दे रहे थे। तभी किसी यूजर ने पूछा कि उनके लिए सीरियल में ऐसा कौन सा सीन था, जो उनके लिए काफी कठिन रहा।
hearing the news of King Dashrath' death and reacting on that. https://t.co/yvK7mvidKa
— Arun Govil (@arungovil12) May 2, 2020
इस पर रामायण के राम ने बताया कि शो में राजा दशरथ के निधन की खबर सुनकर उस पर रिएक्ट करना, उनके लिए सबसे मुश्किल भरा सीन था।
दूरदर्शन पर जनता की मांग पर एक बार फिर से रामायण दिखाया गया था। अब ये शो स्टार प्लस पर शुरू होने जा रहा है। वहीं, दूरदर्शन पर श्री कृष्णा का प्रसारण हो रहा है, जिसे रामानंद सागर ने ही बनाया है।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/3b499QC
0 Comments