आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट में 85 भारतीयों और ग्लोबल स्टार्स ने एक प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म कर फंड जुटाया। इससे घातक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में मदद की जाएगी। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने भी इसमें अपना योगदान दिया। उन्होंने फैंस के लिए क्लासिक सॉन्ग भी गाए।
आमिर खान और किरण राव ने लाइव कॉन्सर्ट में हिस्सा लेते हुए फैंस को उम्मीद से भरा संदेश भेजा। साथ ही किशोर कुमार का 'आ चल के तुझे' और राज कपूर का 'किसी की मुस्कुराहटों' गाना भी गाया।
आमिर खान ने कहा कि इस संकट की घड़ी में जरुरतंदों की मदद करना बेहद जरूरी है। साथ ही हमें उम्मीद नहीं खोनी है। वहीं, किरण ने कहा कि इस समय सभी को साथ मिलकर खड़ा होना चाहिए।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। इसे फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। साथ ही लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2W0YLVm
0 Comments