Watch: लॉकडाउन में टूटा ट्विंकल खन्ना का चश्मा और चप्पल, यूं चिपकाती आईं नज़र

ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया वीडियो

लेखक, प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि लॉकडाउन के दौरान उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था, जिसके इलाज के लिए उन्हें पति और अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अस्पताल जाना पड़ा था। उनके साथ 'टूटने' का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। अरे, ऐसा हम नहीं, खुद ट्विंकल कह रही हैं।

ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि 'एक तरफ लॉकडाउन है तो दूसरी तरफ मैं ब्रेकिंग प्वॉइंट पर हूं। पहले चश्मा टूट गया, जिसे टेप से जोड़ा। फिर फेवरेट चप्पल टूट गई, जिसे ग्लू लगाकर जोड़ा जा रहा है। दूसरी तरफ पैर तो पहले से ही टूटा हुआ है।'

एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मुझे पता है कि इस समय इससे भी बड़ी समस्या है, लेकिन ये सब भी मुझे ब्रेकिंग प्वॉइंट पर ले जा रहे हैं। #AboutToShootMyselfWithAGlueGun'

ट्विंकल ने इससे पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें अक्षय कुमार मास्क पहनकर गाड़ी चला रहे थे। उन्होंने बताया था कि कोरोना वायरस से नहीं, बल्कि उनका पैर फ्रैक्चर होने के कारण उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। 

बता दें कि अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए पीएम-केयर फंड में 25 करोड़ रुपये दान किए हैं। इतनी बड़ी धनराशि दान करने पर जनता ने उनकी जमकर सराहना की है।



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/349DXgS

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट