दुनियाभर में कोरोना वायरस फैलता जा रहा है। भारत में इस वायरस की चपेट में 1834 लोग आ चुके हैं। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं। कनिका कपूर के बाद फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर अपने फैन्स को जानकारी दी की वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद उनके फैन्स परेशान हो गए। मगर बाद में उन्होंने बताया की यह मजाक था।
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया-मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं।
My doctor just told me that I tested positive with Corona
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 1, 2020
इसके कुछ मिनटों बाद ही उन्होंने ट्वीट किया- निराश करने के लिए माफी चाहता हूं लेकिन अब उन्होंने बताया कि यह अप्रैल फूल जोक था। यह उनकी गलती है मेरी नहीं।
Anyway I am just trying to make light of a grim situation but the joke is on me and if I dint offend anyone I sincerely apologise to them
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 1, 2020
राम गोपाल वर्मा इस परिस्थिति को हल्का करने की कोशिश कर रहे थें। उन्होंने लिखा- मैं सिर्फ इस परिस्थिति को हल्का करना चाह रहा था लेकिन यह जोक मुझ पर था। मैं किसी को नाराज नहीं करना चाहता था। अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं आपसे माफी मांगता हूं।
Anyway I am just trying to make light of a grim situation but the joke is on me and if I dint offend anyone I sincerely apologise to them
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 1, 2020
आपको बता दें राम गोपाल वर्मा ने कुछ दिन पहले कोरोना वायरस पर एक गाना शेयर किया था। उन्होंने यह गाना गाने के साथ इसके बोल भी लिखे हैं।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/3dLbAKs
0 Comments