दूरदर्शन पर एक बार फिर पुराने धारावाहिकों को प्रसारित किया जा रहा है। इनमें 'रामायण', 'महाभारत', 'सर्कस', 'ब्योमकेश बख्शी', 'तहरीर मुंशी प्रेमचंद की', 'अलीफ लैला', 'श्रीमान श्रीमति' और 'शक्तिमान' जैसे सीरियल्स का नाम शामिल है। अब इसमें कॉमेडी शो 'देख भाई देख' का नाम भी शामिल हो गया है। दूरदर्शन ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है।
दूरदर्शन ने ट्वीट किया, 'एक परिवार के तीन जेनरेशन की खूबसूरत बॉन्डिंग.. देखें आइकॉनिक कॉमिक शो 'देख भाई देख'.. हर दिन शाम 6 बजे.. सिर्फ डीडी नेशनल पर।'
Watch iconic comic show #DekhBhaiDekh which beautifully shows the unique bonding between the three generations of the Diwan family EVERYDAY at 6 pm ONLY on @DDNational pic.twitter.com/XriCSg1Ibm
— Doordarshan National (@DDNational) April 1, 2020
'देख भाई देख' सीरियल की शुरुआत 6 मई 1993 में हुई थी। इसका निर्देशन आनंद महिंद्रो ने किया था, जबकि जया बच्चन ने प्रोड्यूस किया था। इस शो में शेखर सुन, नवीन निसकोल, फरीदा जलाल, भावना बालसवर, देवन भोजानी, सुषमा सेठ, विशाल सिंह और नताशा सिंह जैसे उम्दा कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।
इस दीवान फैमिली में तीन जेनरेशन की कहानी दिखाई गई थी, जो मुंबई में रहती थी। इसमें परिवार की बॉन्डिंग, बिजनेस प्रॉबल्म सहित रोजमर्रा की परेशानियों को कॉमेडी के अंदाज में दिखाया गया था। 11 अगस्त 1994 में ये शो बंद हो गया था।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2R5SnJE
0 Comments