
प्रधानमंत्री मोदी ने 3 मार्च को ट्वीट कर घोषणा की थी कि वह चाहते हैं कोई एक दुनिया को प्रेरित करने वाली कोई महिला इस साल महिला दिवस पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करे। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करना चाहती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के ट्वीट का रिप्लाई किया है।
रंगोली ने ट्वीट में लिखा- मोदी जी प्लीज, आपके आलोचकों को कुछ खरी-खोटी सुनाने का मन है प्लीज मौका दो।
Modi ji me pls me, aapke aalochakon ko kuch khari khoti sunane ka mann hai pls mauka do.... 🥰🙏😁😁😁
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 3, 2020
महिला दिवस पर पीएम मोदी का तोहफा, एक दिन के लिए 'खास महिलाएं' संभालेंगी पीएम का सोशल मीडिया अकाउंट
मंगलवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया था- यदि आप महिला हैं और आपका जीवन और काम दुनिया को किसी भी लिहाज से प्रेरित करता है तो आप अपनी एंट्रीज ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए भेज सकती हैं। इसके लिए #sheinspireUs का उपयोग करना होगा। महिलाएं #sheinspireUs हैशटेग के इस्तेमाल के जरिए अपने वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड कर सकती हैं। सभी एंट्रीज में से चुनिंदा महिलाओं को एक दिन के लिए पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को टेकओवर करने का मौका मिलेगा।
This Women's Day, I will give away my social media accounts to women whose life & work inspire us. This will help them ignite motivation in millions.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2020
Are you such a woman or do you know such inspiring women? Share such stories using #SheInspiresUs. pic.twitter.com/CnuvmFAKEu
आपको बता दें कंगना रनौत अक्सर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करती नजर आती हैं। उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि वह प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार थे, क्योंकि वह अपनी मेहनत से ऊपर उठे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के ऐलान पर वायरल हो रहे मीम्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म थलाइवी की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता की एक्ट्रेस से राजनीति तक के सफर पर बनाई गई है। यह फिल्म 26 जून 2020 को रिलीज होगी।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2VG07Fu
0 Comments