
कपिल शर्मा के शो में हर हफ्ते सेलिब्रिटीज आते हैं। जिनके साथ कपिल खूब मस्ती करते हैं। इस शनिवार को शो में कुछ खास लोग आने वाले हैं। इस हफ्ते शो में दूरदर्शन के ऐतिहासिक शो रामायण के किरदार अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी और रामानंद सागर आने वाले हैं। शो में कपिल उनके साथ काफी मस्ती करते नजर आएंगे।
कपिल शर्मा शो का प्रोमो आया है जिसमें कपिल अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी के साथ मस्ती कर रहे हैं और उनसे उनके कई अनुभवों के बारे में पूछ रहे हैं।
वीडियो में कपिल शर्मा कहते हैं जब आप तीनों बाहर जाते थे तो लोग आपकी आरती उतारने लगते थे। तभी कपिल राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल से पूछते हैं कि ये सब देखने के बाद सर आपके दिमाग में कभी ना कभी तो आता होगा कि 'अपुन इच भगवान है।' कपिल की यह बात सुनकर सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
इसके साथ ही कपिल हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह के बारे में पूछते हैं। वह कहते हैं कि पंजाबी आदमी अंग्रेजी बोल लेगान मगर हिंदी से हमारा कुछ है। तब लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील कहते हैं कि दुनिया को पहली बार पता चला था कि हनुमान जी पंजाबी थे।
आपको बता दें रामायण बहुत ही फेमस धारावाहिक था। इसका प्रसारण जनवरी 1987 से जुलाई 1988 तक हुआ। यह हर रविवार सुबह टेलिकास्ट होता था। इसे देखने के लिए लोग एक जगह इकट्ठा हो जाते थे। सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/32L1Rii
0 Comments