नई दिल्ली। कुछ ही दिन पहले को भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन की शुरुआत कीमत 15,990 रुपये है। यह फोन 8 जीबी तक की रैम के साथ आता है। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आज इस फोन की पहली सेल आयोजित की जा रही है। vivo T1 5G को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। तो चलिए जानते हैं vivo T1 5G पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में। vivo T1 5G की कीमत और ऑफर्स: इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है। इसके अलावा 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है। इस फोन पर मौजूद बैंक ऑफर्स की बात करें तो HDFC Bank Debit Cards, Credit Cards के साथ 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, Flipkart Axis Bank Credit Card के जरिए पेमेंट करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है। EMI ऑप्शन्स की बात करें तो No cost EMI के तहत इस फोन को न्यूनतम 2,665 रुपये की EMI में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही स्टैंडर्ड EMI के तहत फोन को न्यूनतम 555 रुपये की EMI में खरीदा जा सकेगा। vivo T1 5G के फीचर्स: इस फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 8GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है जिसे 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 50MP का है। दूसरा 2MP का है और तीसरा भी 2MP का सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/LldmOti
0 Comments