नई दिल्ली। इस समय देश के कई राज्यों में चुनाव चल रहा है। आपको यह बात तो पता ही होगी कि विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए वोटर आईडी और पहचान प्रमाण की जरूरत पड़ती है। वोटर आईडी कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी एक जरूरी डॉक्यूमेंट है जो नागरिक को क्षेत्रीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव में वोट डालने देता है। अगर आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है और आपने एफआईआर दर्ज नहीं की है या नए कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आप केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों, बैंकों द्वारा जारी पासबुक डाकघर आदि द्वारा जारी एक ऑप्शनल डॉक्यूमेंट जमा करके अपना वोट डाल सकते हैं। मतदाता फोटो पहचान पत्र () के अलावा इन 11 फोटो आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट्स को वोटर आईडी कार्ड के विकल्प के तौर पर दिखा कर वोट डाल सकते हैं। साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि आप कैसे डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ये हैं वोटर आईडी कार्ड के विकल्प:
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- केंद्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो वाले सर्विस आईडेंटिटी कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो वाली पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत भारत के महापंजीयक द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड
- मिनिस्ट्री ऑफ लेबर की स्कीम के तहत जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
- फोटो समेत पेंशन डॉक्यूमेंट
- सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए ऑफिशियल आईडेंटिटी कार्ड
- आधार कार्ड
- डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/FtpBnz5 या https://nvsp.in/ पर जाना होगा।
- NVSP पोर्टल में अपने अकाउंट में रजिस्ट्रेशन या लॉगइन करें।
- ध्यान रखें कि लॉगइन करने के लिए आपके पास अकाउंट होना चाहिए।
- अगर आपके पास कोई अकाउंट नहीं है, तो आप एक ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ अकाउंट बना सकते हैं।
- अकाउंट बनाने के बाद, आपको कुछ डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।
- सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद एक लॉगइन आईडी बनाई जाएगी। अब पोर्टल पर लॉगइन करें।
- लॉग इन करने के बाद एपिक नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करें और राज्य का चयन करें।
- आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- ओटीपी दर्ज करें और आपको ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।
- डाउनलोड ई-एपिक पर क्लिक करें
- वोटर आईडी की एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड की जाएगी।
- आप ई-ईपीआईसी को सेव कर सकते हैं या आईडी कार्ड प्रिंट कर सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/63J8E2i
0 Comments